New Delhi : जेडीयू की नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति का मंगलवार को एलान कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की है. इसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी को जेडीयू की राष्ट्रीय कमेटी से आउट कर दिया गया है. विवादित बयानों के लिए विवादों में रहने वाले मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को एक बार फिर जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है. मंगनी लाल मंडल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. नई कमिटी में 22 नेताओं को महासचिव बनाया गया है.
त्यागी ने कहा – हम तो मना कर चुके थे
बताया जाता है कि हाल दिनों में केसी त्यागी की सीएम नीतीश कुमार से दूरी बढ़ गई थी. लिहाजा इस बार उन्हें राष्ट्रीय कमेटी में जगह नहीं मिली. राष्ट्रीय कमेटी में जगह नहीं मिलने पर केसी त्यागी ने कहा कि हम तो मना कर चुके थे. काफी पहले ही हमने नीतीश कुमार को बता दिया था कि अब वे कमेटी में नहीं रहेंगे. आरसीपी सिंह के समय में ही हमने अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी.
22 नेताओं को बनाया गया महासचिव
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से जारी की गई लिस्ट में रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी , आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्मा को महासचिव बनाया गया है.
आलको सुमन बने ट्रेजरर
वहीं पूर्व विधायक राजीव रंजन को जनरल सेक्रेटरी के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं धनंजय सिंह यूपी के पूर्व सांसद को भी महासचिव बनाया गया. कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।जबकि सात नेताओं को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. सचिव की लिस्ट में रविंद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार शामिल हैं, वहीं सांसद आलोक कुमार सुमन को ट्रेजरर बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें – भाजपा दुनिया की सर्वाधिक महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी, 2024 में भी जीत की ओर बढ़ रही है : वॉल स्ट्रीट जर्नल

Subscribe
Login
0 Comments
