Search

बेरमो : स्वास्थ्य जांच शिविर में 115 लोगों की हुई जांच

Bermo : सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल ढोरी की ओर से एनसीआरएपी के तहत मंगलवार 21 मार्च को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन खुटरी पंचायत भवन में किया गया. शिविर मे डॉ.ए डॉन ने कुल 115 लोगों की स्वास्थ्य जांच की और ज़रूरतमंदों को मुफ़्त दवाएं भी दी. मौके पर ढ़ोरी एरिया के एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि सीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं करती, बल्कि सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करती है. कोलियरी के आसपास गांवो में सीएसआर के तहत शिक्षा, चिकित्सा सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराती है. सीसीएल का निरंतर प्रयास रहा है कि जिस क्षेत्र में कोयला का खनन किया गया है, उससे प्रभावित परिवारों के बीच पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए. इसी उद्देश्य के साथ खुटरी पंचायत भवन में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. अन्य गांवों में भी यह सिलसिला लगातार जारी है. मौके पर फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद, ईशा करण, रीता देवी, मो.अफरोज आलम सहित कई अस्पताल कर्मी शामिल हुए. यह">https://lagatar.in/petarwar-rainwater-harvesting-is-the-need-of-the-hour/">यह

भी पढ़ें : पेटरवार : वर्षा जल का संरक्षण समय की ज़रूरत [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp