- कपड़े के थैलों का किया निःशुल्क वितरण
Chaibasa (Sukesh Kumar) : इनर व्हील क्लब की चाईबासा शाखा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के आसपास के दुकानदारों को जूट और कपड़े के थैलों का वितरण करते हुए क्लब की अध्यक्ष देवयानी दे ने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. यह सिर्फ मानव जाति नहीं, बल्कि संपूर्ण जीव जगत के लिए भी हानिकारक है. हमें इसके प्रयोग से बचना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा कपड़े या जूट के बैग का प्रयोग करना चाहिए. क्लब के सदस्यों ने स्थानीय दुकानदारों को प्लास्टिक के खतरों से सचेत किया और निःशुल्क बैग का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संताली शिक्षकों की बहाली की मांग, यूनियन ने दिया धरना
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस एक वैश्विक पहल है
उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस एक वैश्विक पहल है. इसका उद्देश्य प्लास्टिक बैग के उपयोग को खत्म करना है. प्लास्टिक बैग किराना की खरीदारी के लिए सुविधाजनक लग सकती है, लेकिन वे पर्यावरण पर बहुत बड़ा बोझ हैं. हमारे इतिहास के अधिकांश समय में, एकल-उपयोग वाले उत्पाद निंदनीय थे. लेकिन औद्योगिक क्रांति के अंत और आधुनिक युग में, प्लास्टिक एक सस्ता और प्रचुर संसाधन बन गया. प्लास्टिक बैग इसका एक आदर्श उदाहरण है. उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर प्रतिबंध तक, प्लास्टिक बैग के इतिहास ने हमारी दुनिया को प्रभावित किया है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : दो महिला ने एसबीआई के समीप वृद्ध महिला से 13 हजार रुपए छीने
बांग्लादेश ने सबसे पहले प्लास्टिक थैलियों पर लगाया प्रतिबंध
बांग्लादेश दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया, जिसने 2002 में पतली प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाया था. वहां विनाशकारी बाढ़ के दौरान जल निकासी प्रणालियों को अवरुद्ध करने में प्लास्टिक की थैलियों की अहम भूमिका थी. दक्षिण अफ्रीका, रवांडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे अन्य देशों ने भी जल्द ही इसका अनुसरण किया. इस अभियान में क्लब की सचिव ममता जिंदल, संपादक सीमा राठौर, खजांची खुशबू दोदराजका, सदस्य भावना राठौड़, प्रीति दोदराजका, सोनी पिरोजीवाला, प्रियंका राठौर आदि शामिल थीं.