Dumka : केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य, डेयरी विभाग के राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल सोमवार की देर शाम बासुकीनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. पंडित कुंदन झा व सारंग झा सहित पांच पंडितों ने मंदिर के गर्भगृह में षोडशोपचार विधि से पूजा कराई. मंत्री ने मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा की. पंडितों ने मां बगलामुखी की विशेष पूजा कराई. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
इससे पूर्व जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर व दुमका जिला भाजपा अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री बघेल का जोरदार स्वागत किया. पूजा के बाद मंत्री ने मंदिर के कार्यालय में जरमुंडी विधायक व पार्टी जिलाध्यक्ष से संगठन के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया. मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, मंदिर न्यास पर्षद के सदस्य कुंदन पत्रलेख, मंदिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव, भास्कर पंडा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 27 को, महताब बने महासचिव के उम्मीदवार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3