- सदर प्रखंड के गुईरा में विस चुनाव को लेकर हुई बैठक
Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर प्रखंड के गुईरा गांव में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में पेयजल, रोजगार और सड़क की समस्या है, लेकिन कोई भी नेता काम नहीं कर रहा है. आदिवासी किसान मजदूर पार्टी सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झारखंड बनने के बाद राज्य में घोटाला व भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य के मुख्यमंत्री भी घोटाला में जेल जा रहे हैं और जनता रोजगार के लिए पलायन कर रही है. लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. झामुमो की सरकार आदिवासियों को सिर्फ झूठ बोल कर उससे वोट ली है. आज झामुमो की सरकार में ही आदिवासियों की जमीन सुरक्षित नहीं है. जब हम मजदूरों का हक टाटा-रूंगटा से मांगते हैं तो जेल भेजा जाता है, तड़ीपार किया जाता है और चुनाव लड़ने नहीं दिया जाता है. झामुमो की सरकार लोगों को पीने का पानी नहीं दे सकती तो नोकरी कैसे देगी. शिक्षक बहाली में पूरे भारत के लोगों को बहाल किया, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वोट देंगे झारखंडी और नोकरी लेंगे बाहरी, इसका पुरजोर विरोध करना होगा.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : राज्य सरकार बाहरी लोगों को दे रही है नौकरियां – रामहरि गोप