कड़ी ठंड के बावजूद लगाई आस्था की डुबकी
कड़ी ठंड के बावजूद लोगों ने नदी-तालाब में आस्था की डुबकी लगायी. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. चक्रधरपुर के केरा मंदिर कंसरा, टाऊन काली मंदिर, श्मशान काली मंदिर, इतवारी बाजार शिव मंदिर, आई कॉलोनी शिव मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. वहीं पोड़ाहाट अनुमंडल की गोइलकेरा स्थित महादेवशाल धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुटी थी.बने तरह-तरह के पकवान
मकर संक्रांत के अवसर पर लोगों के घरों में तरह-तरह के पकवान बनाये गये थे. इस अवसर पर लोगों ने तिल से बने सामानों के अलावे पीठा का लुत्फ उठाया. वहीं शाम में खिचड़ी खाकर परंपरा का निर्वाह किया.युवाओं ने जमकर उड़ाये पतंग
मकर संक्रांत को पतंग पर्व के रूप में भी माना जाता है. इस अवसर पर चक्रधपुर के युवाओं ने खूब पतंगबाजी की. मंगलवार को आसमानों में रंग-बिरंगे पतंग उड़ते नजर आये.दक्षिण भारतीय के लोगों ने मनाया पोंगल
चक्रधरपुर शहर के लोको कॉलोनी, पोर्टरखोली, आरई कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में रहने वाले दक्षिण भारतीय लोगों ने मंगलवार को पोंगल मनाया. इस अवसर पर लोगों ने अपने पूर्वजों को याद किया. पोंगल के अवसर कौओं को भोजन भी कराया गया.पंडालों में स्थापित की गई टुसू की प्रतिमा
चक्रधरपुर समेत अन्य स्थानों पर मंगलवार को पंडाल निर्माण कर टुसू की प्रतिमा स्थापित की गई. चक्रधरपुर के रेलवे हरिजन बस्ती, आरपीएस कॉलेज के पीछे, बारह खोली, धातकीडीह, सिमीदीरी, आसनतलिया, पदमपुर समेत अन्य स्थानों पर टुसू की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई.विभिन्न स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
[caption id="attachment_1000955" align="aligncenter" width="600"]class="size-full wp-image-1000955" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/14-jan-ckp1-r.jpg"
alt="" width="600" height="251" /> मकर संक्रांति के अवसर पर चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी.[/caption] मकर पर्व के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर की पुराना बस्ती में सुमिता होता फाउंडेशन के तत्वाधान में खेलकूल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. वहीं चक्रधरपुर के केन्दो पंचायत के केन्दो, देवगांव, कोलचोकड़ा, आसनतलिया, चैनपुर, चन्द्री, सिमीदीरी, सिलफोड़ी, पदमपुर समेत अन्य स्थानों पर बच्चों व बड़ों के बीच विभिन्न खेल आयोजित किये गए. इसे भी पढ़ें : महाकुंभ">https://lagatar.in/maha-kumbh-naga-sadhus-took-amrit-bath-with-21-adornments-in-the-form-of-adiyogi-shiva/">महाकुंभ
: नागा साधुओं ने आदियोगी शिव के स्वरूप में 21 शृंगार के साथ अमृत स्नान किया, 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment