Chakulia : चाकुलिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को जिला स्तरीय किशोरावस्था सम्मेलन सह क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सम्मेलन सह क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में ज्ञान में वृद्धि होती है. आज के दौर में बच्चों के बीच बौद्धिक प्रतियोगिता जरूरी है. विद्यार्थी शैक्षणिक डिग्री प्राप्त कर बेहतर नागरिक बनें और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : घाघरा पुलिया का निर्माण बारिश से पूर्व कराने का सहायक अभियंता से मुखिया ने लगाई गुहार
क्विज प्रतियोगिता में हर प्रखंड से तीन-तीन विद्यार्थी हुए शामिल
इस क्विज प्रतियोगिता में जिला के हर प्रखंड से तीन-तीन विद्यार्थी सम्मिलित हुए. किशोरावस्था सम्मेलन में जिले के सभी कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पांच-पांच छात्राएं और विद्यालय की वार्डेन शामिल हुईं है. इस अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य रामनाथ सिंह, राजीव कुमार, अंकिता चंपा मुर्मू, बसंत मुंडा, विक्टर विजय सामद समेत अन्य उपस्थित थे.
Leave a Reply