Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया की हवाई पट्टी सटे जंगलों में इन दिनों जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं. शाम होते ही जंगल से निकल कर हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र में घूमने लगते हैं. इन्हें देखने के लिए हवाई पट्टी के आसपास सैकड़ों की भीड़ जुट जाती है. हवाई पट्टी पर एक मेला सा लग जाता है. विगत शाम हवाई पट्टी क्षेत्र में कई हाथी घूमने लगे और उन्हें देखने के लिए स्वर्णरेखा परियोजना की मुख्य बांयी नहर के पास भीड़ जुट गई. यह सिलसिला विगत 15 दिनों से जारी है.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : बरवाअड्डा में ठाकुर मोटर्स के मालिक को मारी गोली
क्षेत्र के लोग भयभीत
हाथी देखने के लिए इस तरह की भीड़ कभी भी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि ग्रामीणों और वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को खदेड़े जाने के कारण इन दिनों हाथी भी काफी उग्र हो गए हैं. पिछले 20 दिनों के दौरान हाथियों ने चाकुलिया वन क्षेत्र में 3 लोगों की जान ले ली है और 2 महिला समेत 3 लोगों को जख्मी कर दिया है. वन विभाग लगातार हाथियों से छेड़छाड़ नहीं करने की अपील कर रहा है. बावजूद ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने में परेशान है. ज्ञात हो कि हवाई पट्टी क्षेत्र से ही जंगली हाथी नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर भारी उपद्रव मचा रहे हैं. इससे बाजार क्षेत्र के लोग भी भयभीत हैं.
इसे भी पढ़ें :रांचीः विश्व पर्यावरण दिवस पर सरला बिरला विवि में कार्यक्रम
[wpse_comments_template]