Chakulia: चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लगभग 1.10 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट (पीएसए) बन कर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 12 जनवरी को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम के 729 किसान जमा करते हैं टैक्स, फिर भी उठा लिया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा
500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता
सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाक्टर रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पीसीए का निर्माण पूरा हो गया है. इस प्लांट की क्षमता प्रति मिनट 500 लीटर है. इस प्लांट से 30 बेड में पॉइंट दिया गया है. डॉक्टर मुर्मू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सटे देशुआ जाहेर गाड़ के अतिथि गृह में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु : एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा को पांच दिनों से घेर रखा है पुलिस ने
[wpse_comments_template]