Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की 16 छात्राएं जांच में कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं. विद्यालय में एक साथ बड़ी संख्या में छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सभी संक्रमित छात्राओं को कोरोना राहत मेडिकल कीट देकर उन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सभी छात्राओं की हालत ठीक है और सभी चिकित्सकों की निगरानी में है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी छात्राओं को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सुझाव के साथ दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें : बंदगांव : कराईकेला में 10 अगस्त को विशाल बालक भोज का होगा आयोजन
विद्यालय में दो बार लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एचएस शेखर ने बताया कि कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय चांडिल में अबतक दो बार जांच शिविर लगाया गया है. दो अगस्त को विद्यालय में लगाए गए जांच शिविर में 221 छात्राओं की जांच की गई थी. जांच में 16 छात्रा कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित छात्राओं को कोरोना राहत मेडिकल कीट देने के साथ ही आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश के साथ होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. सभी छात्राओं की नियमित निगरानी भी की जा रही है. इसके पूर्व 28 जुलाई को विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था.




