Chandil (Dilip Kumar) : नौजवानों को नवीनतम राजनीतिक मुद्दों के बारे में जागरूक रहने की जरूरत है. देश और अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर युवाओं को मुखर रहने की जरूरत है. उक्त बातें रांची के सांसद संजय सेठ ने कही. वे गुरुवार को चांडिल प्रखंड के झाबरी पंचायत अंतर्गत नूतनडीह में नव मतदाता सम्मेलन काे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से किया गया था. मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष के उपलब्धियों के बारे में बताया. अपने भाषण में उन्होंने नए मतदाताओं को प्रेरित किया. कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : विधायक ने हाथी प्रभावित वृद्धा की मदद की
विकास याेजनाओं का किया शिलान्यास
दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सांसद संजय सेठ ने चांडिल व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने चांडिल प्रखंड के लेंगडीह और नीमडीह प्रखंड के चालियामा व बुढ़ीबासा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह सखी मंडल भवन का उद्घाटन किया. अपने दौरे के दौरान सांसद नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में आम लोगों के साथ बात भी करने वाले हैं. बातचीत के दौरान वे भाजपा सरकार के नौ वर्षों के उपलब्धियों की जानकारी देंगे. वहीं ग्रामीण भी अपने स्थानीय समस्याओं को सांसद के समक्ष रखने की तैयारी कर चुके हैं. बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जुझ रही जनता अपनी समस्याओं के समाधान का आसरा देख रही है.
[wpse_comments_template]