Ranchi : 10 जून को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होने वाली है. इसे लेकर भाजपा ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी को सुझाव दिया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि को-ऑर्डिनेशन कमिटी राज्य सरकार द्वारा गठित अति महत्वपूर्ण कमिटी है, जिसमें गठबंधन दलों के नेता शामिल हैं. उन्हें सरकार में महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. सुख-सुविधाएं आवंटित हैं. उम्मीद है कि यह कमिटी राज्य के खजाने पर बोझ नहीं बनेगी, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर राज्य सरकार को स्पष्ट राय देगी.
इन मसलों पर सरकार को दे सलाह
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में नियोजन नीति, भ्रष्टाचार, खान खनिज की लूट, जमीन घोटाला, शराब घोटाला, लंबित निकाय चुनाव, ट्रिपल टेस्ट, बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण, लव जिहाद, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, बहन-बेटियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म की घटनाएं, राज्य की विधि-व्यवस्था, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं. इस पर राज्य को-ऑर्डिनेशन कमिटी को गंभीरतापूर्वक चर्चा कर राज्य सरकार को स्पष्ट सलाह देनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – चिंता की बात नहीं : अभी रूक्का डैम में बचा है 54 दिन का पानी