Ranchi : झारखंड सरकार ने सोमवार को निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया. इसके तहत 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सिर्फ 4 घंटे स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से सभी डरे हुए हैं. स्कूलों को खोलने के लिए व्यवस्था कैसी हो, इसे लेकर प्रबंधन की माथापच्ची जारी है. वहीं अभिभावक भी इस चिंता में हैं कि बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं. सरकारी आदेश में साफ है कि अभिभावक अपनी मर्जी से ही बच्चों को स्कूल भेजेंगे. स्कूल भी 9वीं-12वीं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में मोड में पढ़ाने को तैयार हैं. ऑफलाइन क्लास के दौरान ही टीचर्स ऑनलाइन बच्चों को क्लास में जोड़ेंगे, ताकि पढ़ाई बाधित ना हो.
इसे भी पढ़ें- चतरा में 37.50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, DC ऑफिस के पास पकड़े गये आरोपी
स्कूलों में हुई है हाई लेवल मीटिंग
सूत्रों के मुताबिक, राजधानी के सभी बड़े निजी स्कूलों में स्कूल खोलने पर हाई लेवल मीटिंग भी हुई है. स्कूलों के प्रिंसिपल ने टीचर्स के साथ हुई मीटिंग में कई निर्देश दिये. सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को ऑड और इवेन रॉल नंबर के मुताबिक बुलाने फैसला लिया है. साथ ही क्लास में बच्चों की सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा ध्यान रखने की बात कही गयी है. वहीं मीटिंग में टीचर्स को साफ कहा गया कि वो वैक्सिनेटेड होने चाहिए. जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है, उन टीचर्स की सैलरी भी कट सकती है.
ICSE स्कूल फिलहाल असमंजस में
सीबीएसई (सहोदया) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल की ओर से लगभग एक जैसे ही निर्णय लेने की उम्मीद है. जबकि आईसीएसई स्कूलों को कब खोला जायेगा, इसपर लगभग सभी स्कूल कंफ्यूजन में हैं. बात करने पर कई स्कूलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है. जबकि कई स्कूलों का कहना है कि जब तक 9-12वीं के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता, वे ऑनलाइन मोड में ही क्लास लेंगे.
इसे भी पढ़ें- लिखित शिकायत के बाद भी रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, हम मूकदर्शक बने नहीं रह सकते-हाईकोर्ट
कई स्कूलों ने जारी की है गाइड लाइन
राजधानी के कई स्कूलों की ओर से अभिभावकों को नोटिस भेजा गया है, जिसमें स्कूल खुलने पर बच्चों को क्या तैयारी करके आना है, इसे लेकर निर्देश जारी हुए हैं.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची : फिलहाल स्कूल में कई लेवल पर मीटिंग की जा रही है. इसमें सीटिंग अरेजमेंट के साथ ही सैनिटाइजेशन की बात कही जा रही है.
जेवीएम श्यामली, रांची : जेवीएम श्यामली में भी 5 और 7 अगस्त को एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलायी गयी है. फिलहाल सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. सिर्फ 9-12 वीं तक के छात्रों को स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का नोटिस दिया गया है. अभी स्कूल खोलने की डेट कंफर्म नहीं है.
सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी : सुरेंद्र नाथ स्कूल की ओर से 9-12वीं के छात्रों को नोटिस भेजा गया है. इसमें 9 अगस्त से स्कूल खोलने की बात कही गयी है. क्लास टाइम -7.40 से 12.00 बजे का दिया गया है.
इसके अलावा….
- छात्रों को ड्रेसअप के साथ मास्क पहनकर और एक साथ लाने का निर्देश दिया गया है.
- फेस मास्क और ग्लव्स पहनकर आना है. घर से खाना और पानी लाने का निर्देश दिया गया है.
- क्लास के समय नो शेयरिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है.
सेंट थॉमस : रांची के सेंट थॉमस स्कूल में बच्चे कब से आयेंगे, भी ये तय नहीं किया गया है. सिर्फ टीचर्स को छह अगस्त तक अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करने को कहा गया है. वहां के टीचर्स का कहना है कि उम्मीद है कि 15 अगस्त तक स्कूल खोल दिये जायें.
सेंट एंथोनी : रांची के सेंट एंथोनी स्कूल में भी स्कूल खुलने का डेट फिक्स नहीं हुआ है. सिर्फ टीचर्स को वैक्सीनेशन कराने को कहा गया है.
डीएवी ग्रुप : डीएवी ग्रुप्स के सभी स्कूलों की ओर से फिलहाल कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. सूत्रों के हवाले के खबर है कि 9-15 अगस्त तक के बीच स्कूल खोले जायेंगे. फिलहाल सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है.
Leave a Reply