Ranchi: रेलवे स्टेशनों में कोरोना जांच की व्यवस्था फिर से होने के बाद सभी यात्रियों का दावा फेल हो गया है. रविवार को अधिकांश यात्री बिना जांच के ही स्टेशन से बाहर जाने की राह पकड़ कतारबद्ध निकल गए. कुछ यात्री अपनी रुचि के अनुसार जांच जरूर करा रहे हैं. लेकिन ऐसे यात्रियों की संख्या कम है. रांची आने वाली अधिकांश ट्रेनों के यात्री जांच को लेकर ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ट्रेनों के प्लेटफार्म पर रुकते ही यात्री अपने बैगेज के साथ कतारबद्ध होकर स्टेशन से बाहर निकल जा रहे हैं. उनकी कोरोना जांच कराने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए जा रहे.
इसे भी पढ़ें-एक महीने बाद कल से खुलेगा पटना HC, वकीलों को राहत मिलने की उम्मीद, ई-फाइलिंग होगी शुरू
शनिवार को ही हुई थी बैठक
जबकि प्रशासन ने एक दिन पहले यहां कोरोना जांच में फिर से तेजी लाने के लिए बैठक की थी. जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ ने रांची रेल मंडल के सीपीआरओ और सीनियर डीसीएम के साथ जांच व्यवस्था को लेकर बैठक भी की थी. इसमें जिला प्रशासन की ओर से बाहर से आनेवाले हर यात्रियों की जांच की बात कही गयी थी. लेकिन दूसरे ही दिन यह व्यवस्था पूरी तरह से टूटती नजर आयी.
Leave a Reply