Dhanbad : निरसा थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में कोयला चुनने गये ग्रामीणों एवं ईसीएल की सुरक्षा टीम के बीच हुयी झड़प हो गयी.ग्रामीणों ने सुरक्षा टीम की गाड़ी का हमला करते हुए शीशा तोड़ा और गाड़ी को घेर लिया. उस गाड़ी में जीएम बीसी सिंह मौजूद थे. बताया जा रहा है की हंगामा बढ़ता देख जीएम के बॉडीगार्ड ने हवाई फायरिंग की.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फायरिंग होने के बाद गोली एक महिला की बायीं हाथ को छूकर निकल गयी. जिससे नाराज लोगों ने कोलियरी का उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया है और लोग धरना पर बैठ गये. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. ग्रामीणों की मांग है कि जीएम पर कार्रवाई की जाये.
इसे भी पढ़े –झारखंड के रास्ते हो रही है गांजा की तस्करी, 50 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
स्थानीय ग्रामीण अवैध रूप से कोयला उठाने पहुंचे थे
बताया जा रहा है कि ईसीएल मुगमा के कापासारा ओसीपी में सोमवार सुबह हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण अवैध रूप से कोयला उठाने पहुंचे थे. इसकी जानकारी के बाद ईसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को कोयला उठाने से मना किया. उनके इनकार के बाद ग्रामीणों ने महाप्रबंधक बीसी सिंह की गाड़ी और ईसीएल सुरक्षा टीम के वाहन को घेर लिया. इसके बाद दोनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जीएम के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की, किसी तरह जीएम को ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीणों के घेराबंदी से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़े – झारखंड के ये 19 मोस्ट वांटेड है एनआईए के रडार पर, जिसको पकड़ना बना एनआईए के लिए चुनौती
फायरिंग में महिला के घायल होने की सूचना
ग्रामीणों ने सियालकानाली गांव निवासी 25 साल की गीता देवी के हाथ में गोली लगने का आरोप लगाते हुए ओसीपी का उत्पादन ठप करवा दिया और धरने पर बैठ गये. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है. स्थिति अभी नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़े – आग लगने से 6 दुकानें जलकर खाक