Ranchi: 2021 में होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को के लिये शिक्षा विभाग की ओर से सिलेबस कम किया गया है, वहीं सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक के लिये भी सिलेबस संशोधित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सिलेबस में 40 फीसदी तक का कमी किया जाने की योजना है. संशोधित सिलेबस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सहमति दे दी है. विभाग की ओर से शुक्रवार को संशोधित सिलेबस जारी कर दिया जायेगा.
क्या होंगे संशोधन
गणित और विज्ञान के कई चैप्टर हटाए गये हैं , वहीं मैट्रिक के सिलेबस में जो छात्र नौवीं क्लास में पढ़ चुके हैं या फिर 11वीं में पढ़ने वाले हैं उसे भी हटाया गया है.
प्रत्येक विद्यार्थी तक सिलेबस पहुंचाना चुनौती
विद्यार्थियों तक संशोधित सिलेबस की जानकारी कैसे पहुंचाई जाए ये अभी भी विभाग के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. विभाग इस मामले को लेकर चिंतन मंथन कर रही है. कि हर एक बच्चों तक सिलेबस की जानकारी कैसे पहुंचाया जाये. जैक की ओर से भी जल्द ही सिलेबस के आधार पर मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी कर दिया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में कोई परेशानी न हो.