Patna: कोरोना वायरस अब पटना IIT कैंपस में भी प्रवेश कर चुका है. आईआईटी कैंपस में विद्यार्थियों के संक्रमण की खबर आने के बाद हड़कंप मच गया. बता दें कि बिहटा के अमहरा स्थित पटना आईआईटी कैंपस में बीटेक के 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से वहां एक सप्ताह के लिये ऐकेडमिक सेशन सहित सारी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू सिविल सर्जन ने चलाया जागरूकता अभियान, करें मास्क का उपयोग
41 की हुई जांच
बताया जाता है कि होली की छुट्टी खत्म होते ही बीटेक के दो छात्र दो दिन पूर्व ही आये थे. उनकी जांच करायी गयी. उनकी रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आये करीब 41 छात्रों की भी जांच कराई गई. इसमें 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद एहतियात बरतते हुए ब्वॉयज हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया गया.
इसे भी पढ़ें- बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में 584 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
छात्रों का हो रहा उपचार
बता दें कि कैंपस में कई एकेडमिक बिल्डिंग हैं. उसमें सभी संक्रमित छात्रों को उसी हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया है. आगे भी जांच किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मास्क नहीं पहनने वालों को प्रशासन ऑन स्पॉट भेज रहा कोरोना जांच केंद्र
https://english.lagatar.in/after-the-rbi-announcement-the-stock-market-gulzarsensex-and-nifty-close-strong/46627/
https://english.lagatar.in/dhanbad-operators-angry-over-governments-order-to-keep-gym-closed-for-corona/46573/
https://english.lagatar.in/in-view-of-increasing-infection-ranchi-police-runs-special-drive-ssp-also-took-to-the-streets/46602/