Latehar : समाहरणालय सभागार में डीसी भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत निबंधित व सत्यापित किये गये किसानों के भुगतान की स्वीकृति प्राधिकार के द्वारा प्रदान की गयी. इसके अलावा बैठक में सड़क दुर्घटना, वज्रपात, सर्पदंश, डोभा, नदी व अन्य जलाशयों में डूबने से मानव व मवेशियों की हुई मौतों से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया. अंचल एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा आवेदनों की जांच व सत्यापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों में राशि भुगतान की स्वीकृति दी गयी. बैठक में डीसी ने ऐसे मामलों में संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने आपदा से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया और कहा कि समय पर भुगतान होने पर ही योजना की सार्थकता सिद्ध होगी. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू संग रचाई शादी, तरह-तरह की चर्चा, फोटो वायरल






