प्रदेश : सुखोई-30 और मिराज-2000 आकाश में आपस में टकरा गये थे, दो पायलट सुरक्षित, एक शहीद
12 साल पहले हो गई थी कैलाश की पत्नी की मौत
पुलिस के मुताबिक, कैलाश के तीन बेटे थे. इनमें पूजा का पति सबसे छोटा था. उसका बड़ा बेटा भी छपिया उमराव गांव में रहता है, जबकि दूसरा बेटा बड़हलगंज पुलिस थाना के लिए भोजन बनाता है. कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले ही हो गई थी. पति की मौत के बाद पूजा अकेले ससुर के साथ ही रह रही थी. पांच दिन पहले अचानक कैलाश ने बहू पूजा के साथ गुपचुप तरीके से मंदिर में ब्याह रचा ली. सोशल मीडिया पर जब इस बेमेल जोड़े की तस्वीरें वायरल हुई, तब आस-पड़ोस के लोगों को इसका पता चला.एक और कहानी आई सामने
इस बेमेल शादी को लेकर एक और कहानी सामने आई है. बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग ससुर ने बहू की दूसरी जगह शादी करवा दी थी. लेकिन बहू की नए ससुराल में किसी से नहीं बनी. वह कुछ दिनों बाद ही लौटकर अपने पहले ससुराल ही आ गई. इसके बाद ससुर ने ही उसे शादी का प्रस्ताव दे दिया और दोनों ने रजामंदी से मंदिर में शादी कर ली. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-encounter-between-police-maoist-in-chatra-one-naxalite-killed/">BREAKING: चतरा में पुलिस माओवादी के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया [wpse_comments_template]