Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा रांची सिविल कोर्ट में दर्ज करवाई गई शिकायत वाद (कंप्लेन केस) में सुनवाई पूरी हो गई है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद रांची सिविल कोर्ट के CJM मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट 4 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा. ईडी की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायतवाद में कहा गया है कि ईडी द्वारा लगातार समन देने के बाद भी हेमंत सोरेन ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया. ईडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराई थी. इसके साथ पीएमएलए एक्ट के तहत भी शिकायतवाद में दर्ज करवाया है. इसे भी पढ़ें -लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-congress-to-contest-on-16-seats-in-kerala-ally-iuml-to-contest-on-two-seats/">लोकसभा
चुनाव: केरल में कांग्रेस 16 पर, सहयोगी आईयूएमएल दो सीट पर चुनाव लड़ेगी [wpse_comments_template]

पूर्व CM हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की कंप्लेन केस पर 4 मार्च को फैसला
