Search

बड़ी खबर : घरेलू उपभोक्ताओं को लगा बिजली का झटका, 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा टैरिफ

Ranchi :  झारखंड के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिडेट) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नया बिजली टैरिफ जारी कर दिया है. जेबीवीएनएल ने बिजली की टैरिफ में 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. अब शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 की जगह 6.55 रूपये प्रति यूनिट बिजली टैरिफ देना होगा. वहीं इंडस्ट्रियल रेट में भी प्रति यूनिट 15 पैसे की वृद्धि हुई है. बिजली टैरिफ में ओवर ऑल 7.66 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. इसके अलावा ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी अब प्रति यूनिट 50 पैसा ज्यादा देना होगा.

अब 100 की जगह 125 यूनिट फ्री बिजली दे रही चंपाई सरकार

मालूम हो कि पूर्ववर्ती हेमंत सरकार 100 यूनिट तक खपत करने वाले बिजली कंज्यूमरों को फ्री बिजली योजना दे रही थी. लेकिन वर्तमान चंपाई सोरेन सरकार ने कैबिनेट बैठक में  125 यूनिट तक फ्री बिजली देने घोषणा की. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp