Giridih : भाकपा माले के गिरिडीह कमेटी ने शनिवार को गिरिडीह-देवघर रोड के बेंगाबाद स्थित टोल टैक्स प्लाजा में प्रदर्शन किया. और टोल टैक्स को फ्री करने का मांग रखी. किसानों के समर्थन में भाकपा माले के इस आंदोलन में पार्टी के कई कैडर माले का झंडा लिए टोल टैक्स पहुंचे. और केंद्र सरकार से तीनों कृषि बिलों को वापस करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें-किसान आंदोलन: बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन और दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान
इस दौरान उस मार्ग से गुजर रहे कई वाहनों को टोल टैक्स से बगैर टैक्स दिए पास कराया गया. प्रदर्शन का नेत्तृव पार्टी के नेता राजेश सिन्हा कर रहे थे. जबकि प्रदर्शन में नौशाद अहमद चांद, राजेश सिन्हा समेत कई समर्थक शामिल थे. बेंगाबाद चौक से निकले माले समर्थकों का प्रदर्शन इस दौरान इलाके का भ्रमण करते हुए टोल नाका पहुंचा. जहां समर्थकों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टोल नाका को टैक्स फ्री करने का मांग की.
इसे भी पढ़ें-तमाम मुश्किलों के बावजूद किसानों का कारवां रूकने का नाम नहीं ले रहा