Deoghar:जिले की कुंडा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. एक की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
मृतक की पहचान पप्पू सरकार के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रुप से घायल व्यक्ति की पहचान सोनू सिंह के रूप में हुई है. घटना के पीछे जमीन विवाद की आशंका जतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने पप्पू सरदार और एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी. पप्पू सरदार की मौके पर मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल सोनू सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है. वहीं पुलिस अपराधियों की धरपकड़ और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस: एसपी
गोलीबारी की घटना को लेकर देवघर एसपी अश्वनी सिन्हा ने बताया कि दो लोगों को गोली मारी गयी है. जिसमें एक की मौत हो गयी है और एक घायल है. साथ ही कहा कि गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.