Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को लूटने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री झारखंड के विकास के लिए काम कर रहे हैं, और केंद्र सरकार ईडी का सहारा लेकर झारखंड सरकार को परेशान करने का काम कर रही है. वहीं राज्य सरकार की योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि झारखंडवासी झारखंडी सरकार का साथ दें, तभी वर्तमान सरकार गुरुजी के सपनों को पूरा कर सकेगी.
1932 का खतियान पार्टी का एजेंडा : मथुरा
टुंडी विधायक मथुरा महतो ने अपना भाषण, “4 फरवरी का नारा है, झारखंड राज्य हमारा है.” भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का कहना था कि यह हेमंत सरकार नहीं चलेगी, लेकिन हमने सफलता पूर्वक 3 साल पार कर लिया है. भाजपा ने सरकार गिराने की कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे. कहा कि 1932 का खतियान पार्टी का एजेंडा था, और इसको हेमंत सरकार के नेतृत्व में लाने का काम करेंगे. धनबाद में कल कारखाना उद्योग है, लेकिन स्थानीय लोगों को इसमें जगह नहीं मिल रही है. इसके लिए स्थानीय नीति को सरकारी के साथ-साथ निजी उद्योग में भी लागू करने का प्रयास चल रहा है.
चाट-खोमचे की दुकानों पर जुटे झामुमो समर्थक व अन्य

धनबाद: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह तय समय से तीन घंटा लेट से शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे तक पंडाल में सिर्फ जिले के वरीय पदाधिकारी, कर्मी और पुलिस ही पहुंचे थे. दो बजे के बाद अचानक भीड़ बढ़ी. देखते ही देखते पूरा पंडाल भर गया. चारों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई. अपने नेता को देखने के लिये सैकड़ों लोग आगे आ गए और बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. हालांकि मैदान का ज्यादा हिस्सा खाली था, सिर्फ पंडाल के इर्द गिर्द भीड़ थी. 8 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया. धनबाद के अलावा बोकारो, गिरिडीह, गोमिया आदि क्षेत्रों से लोगों को बस से लाया गया था. कार्यक्रम खत्म होते ही लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे. कुछ लोग पारम्परिक वेश भूषा के साथ तीर धनुष लेकर पहुंचे. महिलाएं भी मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए, कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थी. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं हुआ.
सड़क डायवर्ट होने से फंसे स्कूली वाहन व एम्बुलेंस
Dhanbad : झामुमो स्थापना दिवस समारोह के लिए किये गए रुट डायवर्ट में कई स्कूली वाहन और एम्बुलेंस फंसे. हालांकि एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए जिला प्रशासन व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुस्तैदी दिखाई. लेकिन स्कूली बस घंटों फंसे रहे. जिससे बच्चों को काफी परेशानी हुई. वहीं स्थापना दिवस समारोह को लेकर शहर में जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था व जाम से निपटने के लिए कई सड़क बंद की गई थी तो कई रुट को सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. दोपहर से शहर में झामुमो कार्यकर्ताओं के वाहनों का काफिला दाखिल होने लगा था. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना पर दोपहर से ही कई जगह पर सड़क पर आवागमन ठप कर दिया गया था. इसमें कई स्थानों पर स्कूली वाहन भी फंसे रहे. कईं सड़कों पर एम्बुलेंस भी फंसे.