Dhanbad: बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के बीच झड़प हो गयी. जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में रविवार की देर की है. जहां बाल कैदियों के दो गुट आपस में हीं भीड़ गये. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुयी. मारपीट की इस घटना में दो बाल कैदी बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों घायल बाल कैदियों को ईलाज के लिए पीएमसीएच भेजा दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर धनसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
कैदियों के बीच कई दिनों से चल रहा है तनाव
जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह में विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदियों के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा है. इसको लेकर पूर्व में भी दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटना हुयी थी. इस संबंध मे धनसार पुलिस ने छह बाल कैदियों के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया था. जितके बाद सजायाफ्ता बाल बंदी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. वे विचाराधीन कैदियों को दूसरे जगह ले जाने की माग कर रहे थे. इन लोगों का कहना था कि विचाराधीन बाल कैदी स्थानीय है. जिसके चलते हमेशा वे लोग सजायाफ्ता कैदियों के साथ दुर्व्यवहार और मनमानी करते हैं. साथ हीं विरोध करने पर मारपीट भी कर देते है.