Maithan : मैथन (Maithan) डीआईजी कन्हैया ए मयूर पटेल ने शनिवार 25 मार्च को दोपहर बाद मैथन स्थित एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि संगठित अपराध पर पैनी नजर रखें. अपराध रोकने के लिए टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून का शासन बनाए रखने के लिए बेहतर ढंग से काम करने के भी निर्देश दिये.
अनुमंडल पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि लंबित कांडों व 10 साल पुराने केस का निष्पादन, लूट, डकैती सहित अन्य लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. थाने में सालों से पड़े वाहन को हटाकर साफ-सफाई एवं सुरक्षा को लेकर भी संजीदा रहें.

उन्होंने रामनवमी पर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन एवं एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार को दिशा निर्देश दिए. कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इस उद्देश्य से मिलकर काम करें. डीआईजी शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मैथन कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा से जुड़े कई दिशा निर्देश मातहत पदाधिकारियों को दिये. मौके पर निरसा इंस्पेक्टर नयनसुख दादेल, चिरकुंडा इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सहित थाना एवं ओपी प्रभारी भी मौजूद थे.


