Dhanbad: शहर के बरटांड़ बस स्टैंड में आश्रय गृह का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. नगर निगम में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस महीने के अंत तक टेंडर फाइनल हो जाएगा. आश्रय गृह में बाहर से आनेवाले यात्रियों को रहने की सुविधा मिलेगी. नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त राशि से आश्रय गृह निर्माण कराया जाएगा. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है.
उन्होंने बताया कि फ़िलहाल दो आश्रय गृह का निर्माण किया जाएगा. महिला और पुरुष के अलग अलग कमरे होंगे. तीन माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आश्रय गृह में निगम की ओर से बेड और चादर-कंबल की सुविधा मिलेगी. सक्षम लोगों से 25 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जबकि गरीबों के लिए व्यवस्था निःशुल्क होगी. उन्होंने बताया कि स्टीलगेट और गोल्फ ग्राउंड में आश्रय गृह बना हुआ है. निगम की टीम ठंड में जहां तहां रात गुजारने वालों को आश्रय गृह पहुंचाने का काम भी करती है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अल्प ठहराव की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने खोला मोर्चा
[wpse_comments_template]