Search

धनबाद : अल्प ठहराव की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने खोला मोर्चा

Dhanbad : शहर में बढ़ती भीड़ और पुलिस के डंडों से बचने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों ने अल्प ठहराव की मांग को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. मीडिया से बात करते हुए ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शहर में 10,000 से अधिक ऑटो प्रतिदिन चलते हैं, लेकिन यात्रियों को ऑटो में बिठाने या उतारने के लिए प्रशासन द्वारा अल्प ठहराव की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के अनुसार उन्हें उनकी मंजिल पर उतरने और चढ़ाने के लिए ऑटो को जगह जगह रोकना पड़ता है, जिससे खफ़ा होकर  पुलिस के जवान हम पर डंडा बरसाया करते हैं.

  ऑटो रोकने पर पुलिस बरसाती है डंडे

रेलवे स्टेशन रांगाटांड़ से गोविंदपुर जाने में यात्रियों की सुविधा के अनुसार ऑटो पर चढ़ाने तथा उतारने के लिए ऑटो को रोकना पड़ता है. क्योंकि जिला प्रशासन ने अल्प ठहराव की व्वस्था नहीं की है. इधर मौके पर तैनात पुलिसकर्मी चालकों पर डंडे बरसाते हैं. ऑटो चालक कई बार घायल भी हो जाते हैं. 2 वर्ष पूर्व भी पुलिस लाइन के समीप यात्री को उतारते वक्त ऑटो रोका गया था और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने चालक की बुरी तरीके से पिटाई कर दी थी. ऑटो चालक बुरी तरह घयल हो गया था.

      इन जगहों पर अल्प ठहराव की मांग

ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन से शहर में जिन जगहों पर अल्प ठहराव की मांग की है, उनमें हटिया मोड़, रणधीर वर्मा चौक, महिला कॉलेज के आगे, सिटी सेंटर चौक, बैंक मोड़ सिटी स्टाइल, बैंक मोड़ जेपी चौक, मटकुरिया रोड के पास, बैंक मोड़ जेपी चौक झरिया रोड, पुराना बाजार पानी टंकी मोड़  शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-another-vehicle-of-prince-khan-seized-by-upendra-singh/">धनबाद

: प्रिंस खान का एक और वाहन उपेन्द्र सिंह ने जब्त किया [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp