Dhanbad/Maithon : धनबाद कोयलांचल में सोमवार को हजर मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. धनबाद शहर सहित पूरे कोयलांचल में ईद मिलादुन्नबी पर मुसलमानों ने जुलूस निकाला. मोहम्मद साहब के सम्मान में तकरीर भी पेश की गई. झरिया, सिंदरी, कतरास, मैथन, निरसा में त्योहार का उल्लास चरम पर था. निरसा के शिवलीबाड़ी स्थित बड़ी मस्जिद के मौलाना मसूद अख्तर के के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. बारिश में भीग कर बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए. लोग हाथों में झंडा लेकर नारे लगाते चल रहे थे. जुलूस मस्जिद से निकलकर गलफरबाड़ी मोड़ होते हुए तालडांगा की ओर रवाना हो गया. मौलाना मसूद अख्तर ने कहा कि मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया में अमन-चैन व शांति का पैगाम दिया. उनका मानना है कि सबसे बेहतर इंसान वही है, जो दूसरों की मदद करता है. इस सिद्धांत पर चलकर पूरी दुनिया में अमन व शांति कायम रह सकता है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : टुंडू पुल के नीचे भरा बारिश का पानी, चिटाही धाम मार्ग बंद