Katras : कतरास(Katras) सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में कक्षा 9 की छात्रा अर्श वत्स एवं छात्र ऐशिक चंद्रा को विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने सम्मानित किया. मालूम हो कि राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल के जन्म शताब्दी के अवसर पर अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में धनबाद जिले के 18 विद्यालयों के 36 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह की छात्रा अर्श वत्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं से ही छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा बाहर निकलती है. मौक़े पर उप प्राचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा, अनुप कुमार पांडे, जितेंद्र कुमार दुबे एवं अन्य आचार्य मौजूद थे.






