Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल स्थित साधु बांध मठिया में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के लिए बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. सार्वजनिक सत्संग समिति, चांडिल की ओर से बामनी नदी से मठिया मठ परिसर स्थित धर्मानुष्ठान स्थल तक निकाली गई कलश जल यात्रा में 501 युवती व महिलाओं ने कलश उठाया. इस दौरान पूरे चांडिल बाजार का वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा के रास्ते पर लग रहे धार्मिक नारों से वातावरण गुंजायमान था. कलश यात्रा के आगे लोग धार्मिक ध्वज लिए चल रहे थे. मठिया परिसर में कलश यात्रा पहुंचने के बाद पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई. कलश यात्रा के साथ सार्वजनिक सत्संग समिति चांडिल के मुख्य संरक्षक सह जूना अखाड़ा के महंत इंद्रानंद सरस्वती भी साथ चल रहे थे. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी शामिल हुईं.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया शिव मंदिर प्रांगण की हाई मास्ट लाईट तीन महीने से खराब
आध्यत्मिकता के बिना नहीं मिलती अविनाशी सुख
मौके पर मुख्य संरक्षक ने कहा कि संसार के सभी प्राणी सुख की कामना रखते हैं. लेकिन, अविनाशी सुख की उपलब्धि आध्यत्मिकता के अभाव में संभव नहीं है. महापुरुषों का विचार है कि जब तक किसी देश, राज्य व क्षेत्र का आध्यात्मिक स्तर उत्तम और उच्च नहीं होगा, तब तक उस देश की सदाचारिता ऊंची व उत्तम नहीं होगी और तब तक सामाजिक नीति भी अच्छी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि दिशाहीन सामाजिक नीति के कारण राजनीति शासन संभालने के योग्य नहीं हो सकेगी और उस देश में अशांति फैली रहेगी. इसी दृष्टिकोण से इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा वचन का आयोजन किया जा रहा है. इस अनुष्ठान में अनुपानंद महाराज श्री वृंदावन वाले व्यासपीठ से श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत का कथा सुनाएंगे. कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा. इसके लिए मठिया मठ में विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है. सात फरवरी को कथा को विराम दिया जाएगा. इसके बाद आठ फरवरी को मंदिर परिसर में सामुहिक मातृ-पितृ पूजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : चिड़िया माइंस के सेवानिवृत सेलकर्मी को अधिकारी व सेलकर्मियों ने दी विदाई
सार्वजनिक सत्संग समिति, चांडिल की कमेटी के सदस्य
सार्वजनिक सत्संग समिति, चांडिल के मुख्य संरक्षक महंत इंद्रानंद सरस्वती और राकेश वर्मा, संरक्षक बनु सिंह सरदार, मनोहर सिंह, मंगल माझी, रामू महतो, सरदीप नायक, मनोज सिंह, महेश कुंडू, विशाल चौधरी व खगेन महतो, अध्यक्ष मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष राजू दत्ता, शेखर चौधरी, श्रवण महतो, कालोसोना महतो, नंदलाल गोस्वामी, मधु बनर्जी, अमित साव, अपीन कालिंदी, महासचिव चंदन वर्मा, सचिव आकाश महतो, भास्कर मिश्रा, राजू सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, राहुल वर्मा व सत्यनारायण पाल, कोषाध्यक्ष अनंतो अड्डे, सह सचिव परमानंद पसारी, गप्पू जालान, बंसी कुंडू, सोनू श्रीवास्तव, शशि मिश्रा, संयोजक मंडली के सदस्य शिबू चटर्जी, सनातन गोराई, महेंद्र पोद्दार, साहेब सिंह, आकाश दास, कुंज बिहारी गोप, कार्यक्रम स्थल प्रभारी अनिता पारित व नंदिता चक्रवर्ती, पूजा मंडली संचालक विपत्तरण पांडे, भास्कर मिश्रा व नंदलाल दास शामिल हैं.