इलाके में नहीं रुक रहा चोरों का आतंक
Maithon : चिरकुंडा थाना क्षेत्र में चोरों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने मंगलवार की तीन स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. देर रात चोरों ने जोगरात पंचायत के मुखिया कोमल पाठक के आवासीय कार्यालय, बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कंपाउंडर जयप्रकाश के घर व दुकान को निशाना बनाया और हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ किया. भुक्तभोगियों ने चिरकुंडा थाना में इसकी लिखित शिकायत की है.
जोगरात पंचायत के मुखिया कोमल पाठक के आवासीय कार्यालय में चोरों ने अलमीरा तोड़कर उसमें रखे नकद 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. दूसरी घटना ब्रह्मस्थान निवासी बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कंपाउंडर के बंद पड़े घर में घटी. चोरों ने घर में रखे जेवरात व नकदी पर हाथ साफ किया. तीसरी घटना में चोरों ने सरयू भुईयां की दुकान को निशान बनाया और दुकान में रखे दो हजार रुपये नकद सहित दो चांदी के सिक्के अपने साथ ले गये. जाते-जाते लाइकडीह मोड़ के समीप राम सोरेन नामक वकील के घर पर लगे नेमप्लेट को तोड़ दिया. चिरकुंडा थाना पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने के बावजूद चोरों घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करेगी.
डीवीसी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर, 67 मरीजों की जांच
Maithon : मैथन स्थित डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. गौरी देवी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर के सहयोग से आयोजित शिवर में 67 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई.इससे पूर्व शिविर का उदघाटन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, डॉ. अभिषेक मुखर्जी, डॉ. एस नंदी, डॉ. एस गोस्वामी, डॉ. गीता बास्की, डॉ. आरआर दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया
यह भी पढ़ें : धनबाद : दुर्गा पूजा में सड़कों पर हिचकोले खाते पंडालों तक पहुंचेंगे श्रद्धालु
[wpse_comments_template]