Rajganj : राजगंज थाना क्षेत्र के अति घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दलुडीह पंचायत के पारटांड़ गांव के लोगों ने सोमवार 11 जनवरी को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 52 लाख 32 हजार 786 रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य पहले ही दिन रोक दिया. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर मिलीभगत से चयनित स्थल की बजाय दूसरी जगह पर सड़क निर्माण करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों के अनुसार चुंगी मुख्य सड़क से गोरगा वाया पारटांड़ सड़क निर्माण योजना को आम सभा में पारित किया गया था.
प्राक्कलन के खिलाफ काम करने का आरोप
परंतु ठेकेदार प्राक्कलन के विपरीत काम कर रहा है. निर्माण कार्य चुंगी मुख्य सड़क को छोड़कर पदुमचंद मौजा के सुनसान इलाके में गुपचुप तरीके से किया जा रहा था. पारटांड़ होते हुए गोरगा तक जाने वाली सड़क पर बीच में जोरिया पुल का भी निर्माण होना है. लेकिन इस रास्ते में पुल की जरूरत ही नहीं है. सोमवार 11 जनवरी को पारटांड़ के दर्जनो महिला, पुरुष मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का तेवर देख मशीन लेकर सभी कार्यस्थल से खिसक गए. ज्ञात हो कि दो दिन पहले करीब 1.8 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया था. उस समय भी ग्रामीणों ने विरोध किया था.
ग्रामीणों की दिक्कत देख लगी थी सड़क निर्माण पर मुहर
पारटांड़ जाने के लिए लोगों को बारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गांव आने जाने के लिए लोगों को काफी दूर गोरगा या अंकुरा से घूमना पड़ता है. ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए करीब दो वर्ष पूर्व आम सभा आयोजित कर चुंगी से पारटांड़ होते हुए गोरगा तक सड़क निर्माण की मुहर लगी थी. अंतिम संस्कार के उद्देश्य से जोरिया में पुल का भी निर्माण होना था. बहु प्रतीक्षित मांग धरातल पर आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था. लेकिन पारटांड़ को छोड़ सड़क दूसरी जगह बनाए जाने से लोगों का गुस्सा देखने को मिला.
सांसद प्रतिनिधि पहुंचे, ग्रामीणों को दिया आश्वासन
सूचना पाकर जिला सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो एवं भाजपा राजगंज मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी पहुंचे और ग्रामीणों की बातें सुन कर आश्वासन दिया कि जिसमें ग्रामीणों को सुविधा होगी, वैसा ही निर्माण कार्य होगा. उन्होंने उपायुक्त धनबाद से भी बातचीत करने की बात कही. विभाग के जेई से भी बात की गई एवं ठेकेदार की मनमानी के बारे में बताया गया. निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार ही निर्माण कार्य किया जाए.
यह भी पढ़ें : निरसा : संकट मोचन मोटर पार्ट्स एंड रिपेयरिंग दुकान में चोरी
[wpse_comments_template]