Ranchi : कुरमी समाज ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन दक्षिण पूर्व रेलवे के कुस्तौर और नीमडीह स्टेशन के बीच किया जा रहा है. इसको देखते हुए रेलवे विभाग ने आज दर्जनों ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है. वहीं कुछ ट्रेन आधे रास्ते से ही वापस लौट कर आ जायेंगे. (पढ़ें, ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता : जेटीसी ने सभी डीटीओ को लिखा पत्र, चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार)
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18020 धनबाद – झाड़ग्राम मेमू, 03597 रांची-आसनसोल स्पेशल, 08642 बरकाकाना-आद्रा स्पेशल, 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस, 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, 08174 टाटा-आसनसोल स्पेशल, 13512 टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस और 18019 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू को रद्द कर दिया गया है. चक्रधरपुर-गोमो एक्सप्रेस (दोपहर 3:15 पर गोमो से खुलने वाली ट्रेन) को भी रद्द कर दिया गया. बरकाकाना से आद्रा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी आज नहीं चलेगी. इसके अलावा टाटा से चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. धनबाद से झाड़ग्राम जाने वाली मेमू ट्रेन को भी रद्द कर दिया है. इस ट्रेन के नहीं चलने से धनबाद से बोकारो, टाटा और बंगाल के कई शहरों तक पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी.
हावड़ा- चक्रधरपुर एक्सप्रेस के रूट को किया गया डायवर्ट
रेलवे विभाग के अनुसार, 18011 हावड़ा- चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. यह अपने निर्धारित रूट के बदले महुदा, जमुनियाटांड़, बोकारो, कोटशीला, चांडिल होकर चलेगी. वहीं धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को पाथरडीह तक ही चलाया जायेगा. वहीं शाम में यह ट्रेन पाथरडीह से ही वापस लौट आयेगी. आसनसोल से पुरुलिया जानेवाली ट्रेन आद्रा तक ही जायेगी और वापसी में आद्रा से आसनसोल लौट जायेगी.
इसे भी पढ़ें : 11 माह बाद फिर खुला बालाश्रय, जिला प्रशासन ने किया था सील
[wpse_comments_template]