LagatarDesk: देश की पहली फुली ऑटोमेटेड ड्राइवरलेस ट्रेन सेवा 28 दिसंबर यानि सोमवार को शुरू होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ड्राइवरलेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे. यह सर्विस सबसे पहले दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन पर शुरू होगी. 37 किमी लंबी मैजेंटा लाइन दिल्ली में जनकपुरी वेस्ट को नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन 23 किमी लंबी है और नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक है.
इसे भी पढ़ें:अस्तित्व बचाने को TPC भी हुआ सक्रिय, उपस्थिती दर्ज करने के लिए कर रहा पोस्टरबाजी
पीएम मोदी इसके साथ ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को भी लॉन्च करने जा रहे हैं. NCMC के जरिए यात्री मेट्रो ट्रेन सहित एयरपोर्ट और बसों के किराये का भुगतान कर सकते हैं. यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा. आप इस कार्ड से टोल पार्किंग का शुल्क भी जमा कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो में यात्री पहली बार इस कार्ड का प्रयोग कर सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में इस कार्ड को लॉन्च किया था.
इसे भी पढ़ें:जामताड़ा : बढ़ते ठंड में सदर अस्पताल के मरीजों को हो रही परेशानी, घर से कंबल लाकर चला रहे काम
NCMC क्या है
NCMC एक इंटर ऑपरेबल ट्रान्सपोर्ट कार्ड है. इससे व्यक्ति कई तरह के ट्रान्सपोर्ट शुल्कों का भुगतान कर सकता है. उदाहरण के लिए पूरे देश में मेट्रो व बस सेवा का किराया, टोल, पार्किंग शुल्क का भुगतान किया जा सकता है और यहां तक कि रिटेल शॉपिंग व पैसे निकालने के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:मोदी के मन की बात में वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत पर जोर, पर आंदोलनकारी किसानों ने ताली-थाली बजा कर किया विरोध
3 साल पहले शुरू हुई थी ट्राइल
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) पिछले 3 वर्षों से ड्राइवरलेस ट्रेन का ट्रायल कर रहा था. सितंबर 2017 को दिल्ली मेट्रो ने पहली बार इस तरह की ट्रेनों के ट्रायल शुरू किया गया था. देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन में 6 कोच होंगे. और एडवांस्ड फीचर्स होंगे. इन ट्रेनों में तकनीकी अपग्रेड के साथ इसे इको-फ्रेंडली भी किया गया है. इससे यात्रियों के लिए सफर आरामदायक बनाने के लिए फीचर्स जोड़े गये हैं. इस ट्रेन की रफ्तार ज्यादा से ज्यादा 95 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इन ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी. हर कोच में अधिकतम 380 यात्री आ सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:बेरमो : स्वांग ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 5 हजार आबादी की बुझेगी प्यास, 5 महीने के अंदर मिलेगा पानी
2280 यात्री एक बार में कर सकेंगे सफर
ड्राइवरलेस ट्रेन में 2280 यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं. इसमें हर कोच में 380 यात्री यात्रा कर सकते हैं. यह ट्रेन मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से लेकर शिव विहार तक 58 किलोमीटर का सफर तय करेगी और उसके बाद जनकपुरी वेस्ट से बोटेक्निकल गार्डन का 38 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
इसे भी पढ़ें:कोल इंडिया सोलर एनर्जी सहित अन्य सेक्टर में करेगी इंट्री