Ranchi : चतरा और हजारीबाग में अपना अस्तित्व बचाने के लिए टीपीसी के सदस्य भी सक्रिय हो गये हैं. टीपीसी संगठन पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में लगा है. हाल के महीनों में टीपीसी संगठन के कई इनामी उग्रवादी समेत दर्जनों उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस की कार्रवाई से कमजोर पर चुके टीपीसी उग्रवादी संगठन राज्य के अलग-अलग जिले में अपने एजेंट के माध्यम से पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – बेरमो : स्वांग ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 5 हजार आबादी की बुझेगी प्यास, 5 महीने के अंदर मिलेगा पानी
टीपीसी की पकड़ हजारीबाग और चतरा में कमजोर हुई है
चतरा और हजारीबाग में भाकपा माओवादी की पकड़ बहुत ज्यादा थी. प्रतिद्वंदी टीपीसी की वजह से भाकपा माओवादी कमजोर पड़ गयी थी. हाल के कुछ महीनों में टीपीसी के कई बड़े उग्रवादी कोहराम, आक्रमण और बिंदु गंझू के पकड़े जाने से संगठन को बड़ा झटका लगा है.
साथ ही इस संगठन के कई उग्रवादी पकड़े गये और कई हाल के दिनों में मारे भी गये हैं. जिससे टीपीसी की पकड़ हजारीबाग और चतरा में कमजोर हुई है.
एक दूसरे के मुखबिर को मार रहे नक्सली संगठन
कमाई को लेकर कई नक्सली संगठन आपस में ही एक-दूसरे के मुखबिरों की हत्या कर रहे हैं. इन दिनों भाकपा माओवादी सहित अन्य नक्सली संगठन अपने मुखबिरों की संख्या बढ़ाने में लगे हुए हैं. जिससे लेवी वसूली की जानकारी ज्यादा से ज्यादा हासिल हो सके.
पुलिस सहित अन्य की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. नक्सली संगठन पुलिस बल को मिलने वाले लोकल इनपुट को ब्रेक करने में जुट गये हैं, ताकि पुलिस तक सूचना न पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – वरिष्ठ अधिवक्ताओं के चयन के इंतजार में हाइकोर्ट के कई अधिवक्ता
हाल के महीने में टीपीसी को लगा है बड़ा झटका
26 दिसंबर: हजारीबाग पुलिस ने छापामारी कर टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर दुर्गा वेदिया, एरिया कमांडर राकेश गंझू उर्फ अभिषेक और इनका मैसेंजर संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया.
26 दिसंबर: कोयला कारोबारी साबिर अंसारी, झामुमो नेता मदन साहू सहित कई अन्य हत्याकांड में शामिल टीपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझू को चतरा पुलिस ने पिपरवार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
16 दिसंबर: लातेहार में सेरक पंचायत स्थित निंद्रा गांव के समीप पुलिस और टीपीसी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में प्रतिबंधि नक्सली संगठन टीपीसी का सबजोनल कमांडर दीपक यादव ढेर हो गया.
18 नवंबर: चतरा पुलिस ने टीपीसी के सब जोनल कमांडर पांच लाख कृष्णा गंझू को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली के पास से दो देसी राइफल और पांच राउंड गोली भी बरामद किया गया था.
6 जून: चतरा पुलिस ने पांच लाख रुपये के इनामी टीपीसी के सबजोनल कमांडर कामख्या उर्फ अनिश्चय गंझू उर्फ कड़क को गिरफ्तार कर लिया था.
20 मई: एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सबजोनेल कमांडर ननकू गंझू को अत्याधुनिक हथियार एके-47 के साथ गिरफ्तार किया था.
18 मई: चतरा पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र से टीपीसी के जोनल कमांडर विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
11 मई: एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन के पांच हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया.
3 मई: चतरा पुलिस ने रांची के अरगोड़ा न्यू पिपरा टोली में पत्नी के साथ छुपकर रह रहे टीएसपी के सब जोनल कमांडर दिनेश गंझू उर्फ सौरभ गंझू को गिरफ्तार किया था. उसपर पांच लाख का इनाम था.
इसे भी पढ़ें –दुमका : एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में शामिल 10 लाख ईनामी नक्सली सुधीर किस्कू गिरफ्तार, एक एके-47 बरामद