Dumaria (Sanat Kr Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ताकवाली पंचायत के बड़ाअस्ती में ग्रामवासियों द्वारा 16 पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को झामुमो नेता भरत सरदार बड़ाअस्ती पंहुचे और संकीर्तन में शामिल हुए. उन्होंने पूजा अर्चना करते हुये क्षेत्रवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, भगत हांसदा, रामचंद्र हेम्ब्रम, मेघराय बास्के ग्रामीण धर्मेंद्र साव, श्याम सुंदर साव, मधुसूदन पात्र, अरुन साव आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : सोनारी में आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की 12वीं पुण्यतिथि मनी
[wpse_comments_template]