Saurav Singh
Ranchi: झारखंड में कोल्हान के जंगलों में हर 20वें दिन आईईडी ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में भाकपा माओवादी के नक्सलियों के द्वारा सर्च अभियान में लगे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगली क्षेत्रों में आईईडी प्लांट करके रखा गया है. नक्सलियों द्वारा किये गये आईडी प्लांट की चपेट में सुरक्षाबल ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी आ रहे हैं. पिछले छह महीने के दौरान आईईडी की चपेट में आने से नौ निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गई और 15 से अधिक सुरक्षाबल के जवान और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – द्रौपदी मुर्मू ने कहा, झारखंड की परिश्रमी महिलाएं देश के विकास में योगदान देने में सक्षम हैं
जानें कब हुई आईईडी ब्लास्ट में मौत
25 मई: चाईबासा जिला के टोंटों थाना क्षेत्र के लूइया जंगल में कांडे लागूरी की मौत.
18 मई: चाईबासा के टोंटों थाना क्षेत्र के रेंगडाहातू में नारा कोड़ा की मौत.
28 अप्रैल: चाईबासा के ही गोईलकेरा थाना क्षेत्र के पाताहातू में जेना कोड़ा की मौत.
25 मार्च: चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चिड़ियाबेड़ा में गुरुवारी तामसोय की मौत.
01 मार्च: चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातू में कृष्णा पूर्ति की मौत.
21 फरवरी: चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में हरिश्चंद्र गोप की मौत.
28 दिसंबर 2022: चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के छोटाकुदडा में सिंगराय पूर्ति की मौत.
20 नवंबर 2022: चाईबासा जिला के टोंटों थाना क्षेत्र के रेंगडाहातू में चेतन कोड़ा की मौत.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, एक व्यक्ति के अहंकार ने राष्ट्रपति को नये संसद भवन के उद्घाटन के अधिकार से वंचित किया
[wpse_comments_template]