Keredari: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरीकलां में आजसू पार्टी के बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी ने आरआर फिटनेस क्लब जिम सेंटर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर रौशन लाल चौधरी ने कहा कि आज के भाग दौड़ भरी जीवन में शारीरिक रूप से तंदरुस्त होना जरूरी है. इसके लिए शारीरिक रूप सभी को व्यायाम करना चाहिए. पूर्व समय में हम सभी के पूर्वज सभी काम अपने शरीर के बल पर कार्य करते थे. इसलिए शारीरिक रूप से मजबूत होते थे. आज व्यस्तभरी जिंदगी में समय को देखते हुए जिम सेंटर जैसे संस्थान का होना बहुत ही जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में जिम जैसी सुविधाओं का होना यह साबित करता है कि शहरों के तर्ज पर गांव भी दिन दुगुनी रात चौगुनी विकास कर रहा है. इस मौके पर संचालक रवि कुमार ने बताया कि आरआर फिटनेस क्लब जिम सेंटर में दो शिफ्टों में जिम का क्लास चलाया जा रहा है. लोग आएं और अपना शारीरिक फिटनेस प्राप्त करें. मौके पर गरीकलां मुखिया हितनारायण साव, आजसू पार्टी के मीडिया प्रभारी तापेश्वर कुमार तापस, प्रखंड उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुमार, उप मुखिया कैलाश महतो, हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक महावीर महतो, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राजेंद्र महतो, मनोज महतो, कृष्ण कुमार, उमेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप राम व देवनाथ महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-पलामू : कई इलाकों में पोस्ता की खेती, दूर दूर तक फैला है नेटवर्क
[wpse_comments_template]