Chaibasa / Kumardungi : पश्चिम सिंहभूम जिले अंतर्गत कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या करने का एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों के अनुसार घटना में हत्यारों ने युवती के दोनों पांव व हथेली काटकर झुपा दिया, उसके बाद सिर को पत्थर से कुचकर उसकी हत्या कर दी गई. एक सप्ताह बाद युवती की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद परिजनों ने बदनामी के डर से युवती के शव को दाह संस्कार करते हुए जला दिया. हालांकि जिले के एसपी अजय लिंडा ने ऐसी किसी भी घटना से फिलहाल इनकार किया है. उन्होंने कहा कि सूचना के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी, लेकिन अब तक हत्या के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. दूसरी ओर, मंगलवार को कुमारडुंगी थाना दल-बल के साथ घटनास्थल पातारहातु गांव पहुंचा. वहां परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस पदाधिकारी जंगल के अंदर दो नदी पार कर तथाकथित घटनास्थल पर पहुंचे.


परिजनों ने बताया कि दवा लाने दूसरी बस्ती गई थी युवती
पूछताछ में पता चला कि गांव की एक युवती पिछले एक हफ्ता से गायब है. ग्रामीणों के अनुसार रविवार के दिन अपने खेत में धान देखने गये चाचा ने युवती का सड़ा-गला शव देखा. परिजनों ने बताया कि युवती पिछले सोमवार अपनी दवाई लेने के लिए घर से दूर एक दूसरी बस्ती में गयी थी. वहां से घर वापस नहीं लौटी. उसके बाद से परिजन युवती की काफी खोजबीन कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि दवा बनाने वाले कविराज से भी पूछताछ की गई पर उसने भी बताया कि वह मेरे पास नहीं आई है. परिजनों ने बताया कि युवती को अमावस्या व पूर्णिमा के दिन किसी प्रकार का दौरा पड़ने की बात सामने आई थी, उसी को लेकर युवती एक साल से दवा लाने दूसरी बस्ती में जाती थी.
कुमारडूगी थाना क्षेत्र में हत्या संबंधित मामले को लेकर जांच की जा रही है. हत्या होने का प्रमाण अब तक नहीं मिला है. किसी तरह की हत्या के अभी कोई प्रमाण नहीं हैं. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया. जिसके बाद जंगल में खोजबीन की गई.
अजय लिंडा, एसपी, पश्चिम सिंहभूम
