Chaibasa : सदर प्रखंड के हरिला गांव में अब भी कोरोना का भय बना हुआ है. गांव में 60 परिवार निवास करते हैं. वहां की आबादी 1250 है. पिछले साल कोरोना से इस गांव में चार लोग संक्रमित हो गए थे. हालांकि चारों फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. हरिला पंचायत मुख्यालय है. अब भी कई लोग सर्दी, खांसी से ग्रासित हैं. इसमें हरिला पंचायत के मुखिया जगमोहन भी शामिल हैं. वहीं राखी सवैंया (24 वर्ष), दिनेश सवैंया (28 वर्ष), ललित बेहरा (37 वर्ष), दीपक सवैंया (30 वर्ष) बीमार हैं. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग भी हरिला पंचायत में कई बार स्वास्थ्य शिविर लगा चुका है.
इस भी पढ़ें : कोरोना से अछूता : पोटका प्रखंड के नुआगांव में अब तक कोरोना ने नहीं दी दस्तक
[wpse_comments_template]