Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को उनके पीए (निजी सहायक) संजय ठाकुर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने एमजीएम का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने वहां चल रहे निर्माण कार्य एवं साफ-सफाई व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान जुस्को के एमडी कैप्टन धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे. बन्ना गुप्ता के राजनीतिक सलाहकार जम्मी भाष्कर ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में 4 सेट में 100 बेड का वातानुकूलित कैम्प तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक सेट में 25 वातानुकूलित बेड होंगे. यहां मरीजों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इसमें चिकित्सकों और मरीजों के लिए शौचालय की व्यवस्था, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. पूरा कैम्प फायर और एयर प्रूफ होगा. जो विपरीत परिस्थितियों में मददगार साबित होगा. यहां शिफ्ट में मैन पावर की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें : कपाली थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या
जम्मी भाष्कर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का सपना और संकल्प है कि एमजीएम में बेहतर व्यवस्था हो. इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्हीं के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण करने आई है. इसकी रिपोर्ट मंत्री को सौंपी जाएगी. सदस्यों ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य, साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार भी मौजूद थे. सदस्यों ने उनसे पर्याप्त मैनपावर, जगह की कमी और सुनियोजित प्लान और सर्विस पर विस्तृत चर्चा की. जरूरतमंद मरीजों को तत्काल इमरजेंसी सर्विस प्रदान करने की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा.
[wpse_comments_template]