Jamshedpur : द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित एवं टाटा आर्चरी एकेडमी के तीरंदाजी प्रशिक्षक धर्मेंद्र तिवारी का टीएमएच अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज संबंधी जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : कपाली थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या
पूर्व सीएम ने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी के शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र तिवारी के पिता दिवंगत भगवान तिवारी जनसंघ काल से पार्टी के साथ जुड़े हुए थे. धर्मेंद्र तिवारी ने देश को कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दिए हैं. उनके बेहतरीन कोचिंग के लिए उन्हें सबसे बड़े सम्मान द्रोणाचार्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.
[wpse_comments_template]