Ranchi : कृषि उत्पाद की खरीद बिक्री पर सरकार की ओर से 2 प्रतिशत कृषि बाजार शुल्क लगाया गया है.. इस शुल्क के खिलाफ बुधवार को झारखंड के थोक खाद्यान्न व्यापारियों ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रांची के पंडरा बाजार, अपर बाजार, राइस और फ्लोर मिल्स बंद रहे. एक दिन खाद्यान्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण 80 से 100 करोड़ के कारोबार प्रभावित होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – नन्हे खान हत्याकांड : प्रिंस खान के भाई बंटी खान को हाईकोर्ट से बेल
इस एक सप्ताह में अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे
इसी बीच थोक खाद्यान्न व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि 15 फरवरी को खाद्यान्न की आयात और निर्यात पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान खाद्यान्न में थोक, खुदरा, राइस मिल, फ्लोर मिल सब बंद रहेगा. फेडरेशन द्वारा इस बीच एक सप्ताह तक अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे. फल विक्रेता ओर पशुधन विक्रेता का भी समर्थन लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – अडानी लोन मामले में RBI के गवर्नर बोले, बैंकों ने कंपनी की ताकत और फंडामेंटल को देखकर दिया लोन


