Ranchi : नन्हे खान हत्याकांड का मास्टरमाइंड और हथियारों का जखीरा रखने मामले में आरोपी प्रिंस खान के भाई बंटी खान उर्फ जियाउल हक को झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिली है. अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद बंटी खान को राहत प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें – अडानी लोन मामले में RBI के गवर्नर बोले, बैंकों ने कंपनी की ताकत और फंडामेंटल को देखकर दिया लोन
साल 2022 के मार्च में नन्हे खान की हुई थी हत्या
बता दें कि बीते 2022 के मार्च ने में वासेपुर के नन्हे हत्याकांड के मुख्य आराेपी प्रिंस का बड़ा भाई बंटी खान यूपी के दीन दयाल स्टेशन पर पकड़ा गया था. उसके साथ इरफान उर्फ टुन्नू और नादाे नामक युवक भी पकड़े गए थे. धनबाद के बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था तब से वह जेल में बंद था. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नवनीत कुमार की कोर्ट में बंटी की जमानत अर्ज़ी पर सुनवाई हुई. बंटी खान की ओर से अधिवक्ता जैद ने अदालत में पक्ष रखा.
इसे भी पढ़ें – रिम्स से हटाये गये सुरक्षाकर्मियों ने खटखटाया स्वास्थ्य मंत्री का दरवाजा, नौकरी देने की लगायी गुहार
Subscribe
Login
0 Comments
