Chatra : चतरा और गया में आतंक का पर्याय बने कैलू पासवान गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हंटरगंज थाना क्षेत्र के खुटेरा से सुग्गी जाने वाले रोड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में लक्षण कुमार, अमित सिंह, सिंटू पासवान और बिक्की पासवान शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ चतरा और गया जिले के अलग-अलग थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं.
आपराधिक वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कालू पासवान गिरोह के अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सुग्गी में जुटे हैं. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी झारखंड और बिहार में हथियार के बल पर कई घटना को अंजाम दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – बंधु तिर्की के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू की, आय से अधिक संपत्ति मामले में अदालत ने सुनाई है सजा
[wpse_comments_template]