Garhwa : जिले के विसुनपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमहर खास पंचायत के कोइरी टोला निवासी बनारसी मेहता के घर को बम से उड़ाने की कोशिश की गई है. अज्ञात अपराधियों ने बम से उड़ाने की कोशिश की है. घटना बीती रात लगभग 1 बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें – श्रद्धा हत्याकांंड : आफताब ने कहा- फांसी भी मिली तो अफसोस नहीं, जन्नत में मिलेगी हूर, 20 हिंदू लड़कियों से रहा है संबंध
घर का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
लोगों ने बताया कि बम विस्फोट की आवाज़ इतनी तेज थी कि दो किलोमीटर दूरी तक सुनाई दी. घटना से बनारसी मेहता के घर का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दिया. थाना प्राभारी बुधराम समद अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पीड़ित के घर जाकर तहकीकात शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – जियो सर्विस तीन घंटे तक रही ठप, कॉल नहीं आने-जाने से लोग परेशान
घर से 200 मीटर की दूरी पर एक बिजली का तार बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान घर से 200 मीटर की दूरी पर एक बिजली का तार पाया गया है. जिससे साफ प्रतीत होता है कि इसी तार के जरिये विस्फोट को अंजाम दिया गया है. बनारसी मेहता के भाई बलिराम मेहता ने बताया कि विस्फोट की आवाज़ सुनकर हमलोग पूरी तरह से डर गये थे. वही इस घटना से परिजनों के अलावे आस-पास के लोगों मे भी काफी दशहत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें – दरभंगा : RSS प्रमुख बोले- हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू, संघ का सपना सबको एक साथ जोड़ना

