Arun Kumar
Garhwa: गढ़वा के डंडई प्रखंड में सरकारी भवन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. यह आरोप जिप सदस्य प्रतिनिधि अक्षय कुमार पर लगा है. बताया जाता है कि सरकारी राशि से बनाए गए पहले तल्ले की छत के ऊपर ईंट की दीवार जोड़कर दूसरा तल्ला बनाया गया है. यात्री शेड में जहां पहले यात्री रूकते थे, वहीं अब उन्हें रूकने नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तत्कालीन सांसद कामेश्वर बैठा के सांसद निधि से यात्री शेड के रूप में पहले तल्ले की ढलाई कर उसका निर्माण कराया गया था.
इसे भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें
डंडई धुरकी मुख्य पथ पर है यात्री शेड
उक्त कार्य योजना के कर्ताधर्ता जिप सदस्य प्रतिनिधि अक्षय कुमार ही थे. डंडई धुरकी मुख्य पथ स्थित कस्तूरबा विद्यालय मोड़ पर यात्री शेड का निर्माण होने से राहगीरों को काफी सहूलियत हो रही थी. लेकिन जब से उक्त भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया, तब से यात्रियों का रूकना बंद हो गया. इस कब्जे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय यात्री शेड का निर्माण हो रहा था उस दौरान हमलोगों के मन में टोले की विकास को लेकर उम्मीद जगी थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार से मांग है कि इस कब्जे को हटाया जाय.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: साहू समाज के शिविर में 218 रोगियों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच, 70 मोतियाबिंद से ग्रसित मिले
[wpse_comments_template]