Search

जमशेदपुर: साहू समाज के शिविर में 218 रोगियों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच, 70 मोतियाबिंद से ग्रसित मिले

Jamshedpur: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की ओऱ से रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 218 रोगियों की जांच की गई. जिसमें 70 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए. बागबेड़ा नया बस्ती स्थित साहू धर्मशाला में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर मनीष राज एवं उनकी टीम ने लोगों की आंखों की जांच की. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mahapanchayat-sitting-on-water-in-barigoda-people-of-all-parties-involved-defects-will-be-sent-to-the-department/">जमशेदपुर:

बारीगोड़ा में पानी पर बैठी महापंचायत, सभी दलों के लोग हुए शामिल, खामियां विभाग को भेजी जाएंगी

हर क्षेत्र में किए जाएंगे जनहित से जुड़े कार्यक्रम

मौके पर राकेश साहू ने कहा कि समाज एवं जनहित से जुड़े इस प्रकार के कार्यक्रम हर क्षेत्र में किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय, तामोलिया में 12 जनवरी को होगा. उस दिन सभी रोगियों को साहू समाज बागबेड़ा नया बस्ती स्थित साहू धर्मशाला से लेकर पूर्णिमा नेत्रालय जायेगा. कार्यक्रम का संचालन वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह ने किया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत भामाशाह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया.

शिविर के आयोजन में इनका रहा योगदान

शिविर के आयोजन में जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, मुखिया मायावती टुडू, उप मुखिया सुनील गुप्ता, कुमुद यादव, संचालन समिति सदस्य चंद्रिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, युवा आदित्य धनराज साह, लीगल एडवाइजर संजय साह जुगसलाई थाना के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, महामंत्री रामानुज साव, इंदल नारायण साहू, प्रमोद गुप्ता दिनेश साहू, रेनू देवी, लक्ष्मी देवी, रीता देवी, उदय गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, दीप नारायण, दीपक कुमार, गौतम साहू, श्वेता साहू, सुमित कुमार, विष्णु गुप्ता आदि का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: CoWIN">https://lagatar.in/there-will-be-change-in-cowin-portal-modis-picture-will-be-removed-from-the-certificate-in-the-election-states/">CoWIN

पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp