LagatarDesk: इस वर्ष बहुत से सेलेब्स ने शादी रचाई. Biggboos7 की विनर गौहर खान ने भी 2020 को ही अपना वेडिंग ईयर चुना. गौहर ने 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी कर ली. मुंबई में स्थित होटल ITC ग्रांड मराठा में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन आयोजित हुआ. सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है. तस्वीरों में जैद ब्लैक और सिल्वर शेरवानी में नजर आये और गौहर ने वेलवेट का वाइन एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना था.
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान सेहत योजना लान्च , बोले पीएम, कुछ लोग मोदी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने में लगे हैं, इशारा किधर !

जैद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शादी की फोटो
जैद दरबार ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर हैं. अपनी शादी को लेकर अपनी फीलिंग्स भी एक्सप्रेस कर रहे हैं. गौहर और जैद की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी.

फैंस सोशल मीडिया पर दे रहे हैं शादी की बधाई
गौहर और जैद ने सोशल मीडिया के जरिये लगातार फैंस को अपनी शादी के फंक्शंस के बारे में अपडेट किया है. हाल ही में उन्होंने अपनी हल्दी, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. दोनों ही अपनी हल्दी में पीले और मेहंदी सेरेमनी के दौरान हरे रंग के कपड़ों में नजर आये थे.
गौहर ने मेहंदी सेरिमनी में पहनी अपने भाई की दी हुई ड्रेस
इससे पहले जैद दरबार और गौहर खान की प्री-वेडिंग फोटोज भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुईं. गौहर खान ने अपनी मेहंदी सेरिमनी में अपने भाई की दी हुई ड्रेस पहनी थी. तस्वीरें शेयर करते हुए गौहर खान ने अपने भाई को शुक्रिया कहा है.

जैद की उम्र गौहर से उम्र से कम है और इस बात को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल थीं. इसके बाद गौहर ने खुद मीडिया के सामने इस बारे में सफाई दी थी.